माननीय नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल को पूरा होने पर 1 तारीख से 14 तारीख तक हर घर से प्रदेश तक करेंगे रैलियां-संजय जायसवाल

City Post Live
DJL·FFªF´FF ´FiQZVF A²¹FÃF OFG. ÀFÔªF¹F ªFF¹FÀF½FF»F

सिटी पोस्ट लाइव – कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है और हमारी आगामी कार्य योजना क्या होगी..इस पर पार्टी की चर्चा होगी और 1 तारीख से 14 तारीख तक माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के जो 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं..उसमें भारतीय जनता पार्टी हर घर से लेकर प्रदेश तक बड़ी रैलियां करने जा रही है, उन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा प्रदेश कार्य समिति के साथ होगी।

 

बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम

बिहार में भाजपा के द्वारा आगामी कार्य योजना को लेकर कटिहार के नगर भवन में 31 मई और 1 जून दो दिवसीय कार्य समिति की बैठक होने जा रही है, बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम कई केंदीय मंत्री – विधायक – मंत्री और भाजपा के करीबन 625 लोग शामिल हो रहे हैं,

 

पार्टी की चर्चा होगी

बैठक के पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है और हमारी आगामी कार्य योजना क्या होगी..इस पर पार्टी की चर्चा होगी और 1 तारीख से 14 तारीख तक माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के जो 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं..उसमें भारतीय जनता पार्टी हर घर से लेकर प्रदेश तक बड़ी रैलियां करने जा रही है, उन सभी योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा प्रदेश कार्य समिति के साथ होगी।

Share This Article