सिटी पोस्ट लाइव – आजकल पकड़े गये प्रेमी जोड़ो की शादी ट्रेंड में चल रहा है | जहा भी प्रेमी जोड़े पकड़े हुए मिल रहे है पकड़कर उनकी शादी करवा दी जा रही है मामला बेगूसराय से है घटना छौराही ओपी क्षेत्र के छौराही इलाके की है। एक युवक और युवती बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था ,तब तक ग्रामीणों ने देख लिया और को पकड़ लिया |
हमदोनों ने शादी की गुहार लगाई
दोनों से जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो दोनों ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शादी भी करना चाहते हैं। लेकिन दोनों के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं। कई बार हमदोनों ने शादी की गुहार लगाई लेकिन वे नहीं मानें। दोनों की बातें सुनकर ग्रामीणों ने उनकी शादी कराने की ठान ली। लड़का का नाम जय कुमार और प्रेमिका चौफेर निवासी अर्चना कुमारी है |
दोनों की शादी करवा दी।
इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार महतो और पंच मनोज कुमार महतो और रामबालक महतो समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने शिव मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। वार्ड सदस्य देवनारायण माता ने बताया कि प्रेमी और प्रेमिका अमारी पंचायत के हैं। दोनों को काफी दिनों से चोरी छिपे मिल रहे थे। दोनों प्रेमी-प्रेमिका को मिलते हुए पकड़ा। ग्रामीणों ने दोनों की शिव मंदिर में शादी करवा दी