स्वास्थ महकमे की बदहाल तस्वीर ऑपरेशन थियेटर की बिजली गुल मोबाइल टॉर्च के भरोसे ऑपरेशन|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बदहाली की तस्वीर सामने आई है बिहार के हाजीपुर से  जिले के सबसे बड़े अस्पताल में स्वास्थकर्मी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन करते दिखे संसाधनों से लैश होने का दावा करने वाले बिहार के स्वास्थ महकमे की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है  जिले के सबसे बड़े अस्पताल  हाजीपुर सदर अस्पताल में एक अदद बत्ती की आफत हुई तो स्वास्थ कर्मी मोबाइल की टार्च जल  ऑपरेशन करते दिखे

 

तस्वीर देर रात की है  चाकूबाजी में घायल कई लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे गंभीर हालत में पहुंचे मरीज लहूलुहान थे और कई को इलाज की तत्काल जरुरत थी लेकिन संसाधनों से लैश सरकारी अस्पताल की बिजली गुल थी  हालात को देख स्वास्थकर्मियो ने तुरंत जुगाड़ का इंतजाम किया एक ने मोबाइल टॉर्च जलाई  और मोबाइल में सहारे शुरू हो गया ऑपरेशन

 

 

ऑपरेशन थियेटर के अँधेरे कमरे में दिक्कत आ रही थी तो स्वास्थ कर्मी कुछ लोगो का बरामदे पर इलाज करने लगे तस्वीरें हैरान करने वाली थी इस बेहाल व्यवस्था पर जब कर्मचारियों से सवाल हुआ तो स्वास्थकर्मी हकलाने लगे …. बेहाली के सवाल पर स्वास्थकर्मी हालात का हवाला देते दिखे

Share This Article