सिटी पोस्ट लाइव – पटना के रहने वाले विशाल कुमार को 2021 में मुस्कान कुमारी से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इसी दौरान 2022 जनवरी में दोनों घर से भाग कर गुजरात पहुंच गए। जहां युवक नौकरी पकड़ लिया और वही किराए के मकान में दोनों हंसी खुशी रहने लगे।
5 महीनों तक दोनों एक दूसरे के साथ ही रह रहे थे। इसी दौरान मुस्कान को किसी प्रकार की बीमारी थी। जिसे इलाज के लिए विशाल डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने कहा कि इस बीमारी को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन करना होगा। इस दौरान मुस्कान ने अपने पति को कहा कि उन्हें वह घर भेज दे। वह वहां अपने बुआ के पास रहकर अपना इलाज कराएंगी |
पत्नी की बात सुनकर युवक ने उसे गुजरात से पटना वापस भेज दिया। पटना पहुंचने के बाद 3 मई तक युवक की बातचीत अपनी पत्नी से होती रही। इसके पश्चात युवक की पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। इस दौरान युवक ने अपने दोस्त और पत्नी की बुआ से भी बात किया लेकिन उसका पता नहीं। बाद में युवक गुजरात से पटना पहुंचा जहां काफी छानबीन करने के बाद उन्हें पता चला कि वह कटिहार के पवई के रहने वाले अब्दुल राजा के साथ उनके घर पहुंच गए। जानकारी मिलने के बाद 3 दिन पूर्व युवक कटिहार पहुंचा और अपनी पत्नी को ढूंढने पवई पहुंचा। लेकिन उन्हें उनकी पत्नी वहां नहीं मिली। बाद में युवक ने एसपी जितेंद्र कुमार को आवेदन देकर अपनी समस्या बताएं। जहां युवक की बात सुनकर एसपी के द्वारा उनकी पत्नी को ढूंढने को लेकर आश्वासन दिया गया।