सिटी पोस्ट लाइव – अवैध बालू के खिलाफ शनिवार को खनन विभाग और टाउन थाना की पुलिस की बड़ी कार्रवाई चौरा बालू घाट पर हुई है। इस दौरान अवैध बालू लदे डेढ़ दर्जन ट्रक को जब्त किया गया है। वहीं पुलिस को देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा माईनींग इंस्पेक्टर गौरांक कृष्ण और अनिल कुमार से बात चीत कर आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार की गई। वहीं शाम होने और चालक के फरार होने की वजह से एसपी डाक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर बालू घाट के दोनो तरफ पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
वहीं मौके पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी,डीटीओ अनुज कुमार,एसडीपियो डाक्टर राकेश कुमार भी घाट पर पहुंचकर जब्त ट्रक का जायजा लिए और मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दरअसल अवैध बालू तस्करी की एसडीओ अभय कुमार तिवारी को सूचना मिली थी उसके बाद खनन विभाग और टाउन थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी कर डेढ़ दर्जन ट्रक को जब्त किया गया। एसडीओ ने बताया कि सभी जब्त ट्रक को फाइन के बाद छोड़ा जाएगा।