बिहार के हाजीपुर में दिखा बुलडोजर वाला एक्शन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर लेकर निकली पुलिस |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – देश भर में प्रशासनिक एक्शन में …. बुलडोजर ….. अब अहम् भूमिका निभाने लगा है ….बिहार के हाजीपुर में शहर में जाम की समस्या विकट हुई … तो पुलिस बुलडोजर लेकर सड़क पर निकल पड़ी …..जाम से परेशान ट्रैफिक पुलिस … शहर में सड़को के किनारे अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करती दिखी |

 

बुलडोजर के साथ सड़क पर उतर गई

हाजीपुर के व्यस्त बाजारों में लगने वाले रोज रोज के जाम से परेशान ट्राफिक पुलिस ने DM का आदेश लिया और शहर में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने बुलडोजर के साथ सड़क पर उतर गई पुलिस सडको के साथ आगे दुकानों के सामने बने अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को एक एक कर ध्वस्त करती दिखी , पुलिस के इस बुलडोजर वाले एक्शन से बाजार में हड़कंप दिखा  तो पुलिस की इस कारवाही से साफ़ सुथरी हुई सडको को देख लोगो ने पुलिस की  कार्य कि  सराहना की |

 

कार्यवाही  जारी रहेगी

हाजीपुर ट्रैफिक थाने के SHO अरविन्द कुमार ने बताया की शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए शहर में लगातार ये कारवाही जारी रहेगी अरविन्द कुमार बताया जिला प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला है .. नगर परिषद् की पूरी टीम है साथ मेंJCV मशीन के साथ हटाया गया है .. लगातार कारवाही की जायेगी …

Share This Article