लूटकांड मामले के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार हथियार,कारतूस समेत नगद रुपया बरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – 3 मई को खैरा थाना क्षेत्र और 10 मई को चंद्रदीप थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। साथ ही घटना में संलिप्त दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा,चार गोली,एक उजला रंग का अपाची ,45000 रुपया नगद,अपराधी के द्वारा घटना के समय उपयोग किया गया वस्त्र काला जिंस आसमानी टीशर्ट भी बरामद किया गया है।

 

जितेंद्र उर्फ जीतू यादव के रूप में हुई

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के रामदेव यादव के पुत्र सोनू कुमार और गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामकोला निवासी ईश्वर यादव के पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू यादव के रूप में हुई है। उक्त जानकारी समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार की दोपहर बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन एस्डिपियो डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।

 

जिला तकनीकी कोषांग को शामिल किया गया।

जिसमें खैरा थाना अध्यक्ष सीधेश्वर पासवान , जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार,गढ़ी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, चंद्रदीप थाना अध्यक्ष आशीष कुमार, एसआई विजय कुमार समेत जिला तकनीकी कोषांग को शामिल किया गया। उसके बाद छापेमारी के दौरान लूट की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को खैरा थाना क्षेत्र के बाघाखांड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म को कबूल किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

Share This Article