सिटी पोस्ट लाइव – लालू प्रसाद के पटना आते ही कार्यकर्ता और फैन्स में काफिया खुशिया देखने को मिल रही है | लगातार फैन्स और कार्यकर्ता उनसे मिलने आ रहे है | शुक्रवार को उनके तीन फैन 100 किमी भैंस की सवारी कर पटना पहुंचे इनमें एक महज डेढ़ फीट का सुरेश भी हैं। तीनों ने शरीर पर हरा रंग लगा रखा है और राजद जिंदाबाद के नारे लिख रखे हैं।
राबड़ी आवास के बाहर पहुंचा।
और सीने पर सीबीआई मुर्दाबाद लिख रखा है।उनके फैंस अलग-अलग अंदाज में लालू यादव को खुश करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। ऐसा ही फैन शुक्रवार को राबड़ी आवास के बाहर पहुंचा। साथ ही साथ सुरेश ने भैंस के शरीर को भी हरे रंग से रंग रखा था। महुआ निवासी नटवरलाल, सुरेश कुमार, मुनिलाल राय खलीफा तीनों समस्तीपुर के पूसा में निजी नौकरी करते हैं। जैसे उन्हें पता चला कि लालू यादव पटना पहुंचे है, तो ये तीनों भैंस पर ही बैठ कर पटना पहुंच गए।
‘लालू यादव भगवान है
लालू के खास फैन सुरेश कुमार कहते हैं, ‘लालू यादव भगवान है और मैं अपने भगवान से मिलने आया हूं। लालू यादव से मिलूंगा और मैं अपने पूरे शरीर पर उनका नाम लिखा रखा हूं। देख कर वो खुश हो जाएंगे।’ वहीं दूसरे फैन मुनिलाल राय खलीफा भी अपने पूरे शरीर पर लालू यादव जिंदाबाद लिखवा रखा था। मुनिलाल भी कहते हैं, ‘सालों से लालू जी मेरे लिए भगवान है। हम लोग के लिए बहुत कुछ किए है। लालू यादव से आज मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं।’