अररिया में अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया में 37 लाख कैश और 15 लाख गोल्ड लूटा। 

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाइव –  बिहार में है सुशासन कि सरकार लेकिन फिर भी अपराधियों के लिए न तो पुलिस प्रशासन है नहीं सुशासन कि सरकार है नहीं कोई कानून है अपराधी बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दे रहे है | अब तो बिहार में  आम अवाम के साथ कर्मचारी  भी सुरक्षित नही है | मामला अररिया जिले से है जहा  SP आवास से 250 मीटर दूर बैंक में डकैती पड़ गई । ADB चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया (BOI) में पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। शटर गिराकर 37 लाख कैश और 15 लाख गोल्ड लूटा।

 

र बाथरूम में बंद किया।

बैंककर्मियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9:30 बजे (सफाई के वक्त) 5 अपराधी बैंक में घुसकर गए। 10 मिनट बाद जब मैनेजर अखिलेश कुमार बैंक पहुंचे तो अपराधियों ने इन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद किया। इसके बाद बैंक का शटर गिराकर अंदर ताला लगा दिया।इस दौरान बैंक के अंदर 5 ग्राहक थे, उन्हें भी हथियार के बल पर बंधक बना दिया। इसके बाद कैशियर सीतेश रंजन से लॉकर की चाभी ली। इसके बाद लॉकर के 37 लाख कैश और 15 लाख के गोल्ड लूट लिया।

 

SDPO और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है।

इतना ही नहीं अपराधियों ने भागते वक्त CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए।अररिया SP ने बताया कि घटना के सूचना के बाद SDPO और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक के बाहर और अन्य इलाकों के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Share This Article