सिटी पोस्ट लाइव – बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रूपया ये किस्सा अपलोगो ने बहुत सुना है | लेकिन बेगूसराय में ये किस्सा सच हो गया है एक पुत्र के लिए न तो पिता बड़ा है नहीं भैया बेगूसराय में पैसा के लिए पुत्र ने पिता पर हमला कर घायल कर दिया | घटना तियाय सहायक थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत की है। पुत्र ने पिता को पैसे के लिए मरकर हाथ तोड़ दिया पिता बुरी तरह जख्मी हो गया |
तनावपूर्ण माहौल था
घायल गणेशी शाह ने बताया कि उनको दो पुत्र हैं। यह मारपीट घटना उनके छोटे पुत्र मुरारी शाह ने की है। वह कई दिनों से एक लाख रुपया मांग कर रहा था । इस कारण कई दिनों से घर में तनावपूर्ण माहौल था । जिसके बाद बीती रात छोटे पुत्र ने घर आकर पैसे की मांग करने के साथ ही लोहे के रड और लाठी से मारपीट करने लगा है। छोटा बेटा शादीशुदा भी है।
भरण पोषण के लिए कमाने के बदले इधर से घर मे ही बैठा रहता
लेकिन वह अपने परिवार की भरण पोषण के लिए कमाने के बदले इधर से घर मे ही बैठा रहता है और पैसे की मांग करता रहता है। पैसे नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घायल पिता ने बताया कि छोटे पुत्र के खिलाफ पुलिस से शिकायत की जाएगी। घायल पिता की इलाज स्तानीय अस्पताल में की जा रही है।