सिटी पोस्ट लाइव – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मैरिड लाइफ चर्चा में बनी हुई है. वे दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक चाहते हैं. इस तलाक केस को लेकर गुरुवार को आरा फैमिली कोर्ट में सुनवाई है. पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों आरा फैमिली कोर्ट में पेश हुए |
सुलह करने को लेकर भी समझाया जाएगा.
खबरों के मुताबिक, कोर्ट में सुनवाई के दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह अपनी बात रखेंगे. न्यायाधीश की तरफ से दोनों को साथ रहने और सुलह करने को लेकर भी समझाया जाएगा. अगर वे मानें और अपने गिले शिकवे भुलाकर फिर से साथ आने को तैयार हुए तो मामला रफा-दफा हो जाएगा. अगर दोनों की आपस में बात नहीं बनती तो फिर आगे की कार्यवाही करते हुए केस को बढ़ाया जाएगा. अब देखना होगा कि पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्ती अपने रिश्ते का क्या भविष्य तय करते हैं.
पत्नी ने लगाए हैं गभीर आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तलाक की अर्जी कोर्ट में देते हुए एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे. ज्योति सिंह ने मारपीट, गालीगलौच, प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. ज्योति ने ये तक कहा कि पवन सिंह ने उनका दो बार गर्भपात कराया था. पवन सिंह की शादीशुदा लाइफ हमेशा ही विवादों में रही है. उनकी पहली पत्नी नीलम में सुसाइड किया था. इसके बाद पवन सिंह अक्षरा सिंह के करीब आए. दोनों का अफेयर चला. फिर एक दिन अचानक पवन सिंह ने ज्योति संग शादी रचाकर सबको हैरत में डाल दिया था. अब दूसरी पत्नी संग भी पवन सिंह की नहीं पट रही है.