डेढ़ मिनट की इस फिल्म को देख लीजिये, नहीं तो पछ्तायेगें आप “किंग्स ऑफ़ पेनाल”

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : पटना जिले के बिहटा बाज़ार,कन्हौली बाज़ार और सदिसोपुर बाज़ार का बच्चा बच्चा माणिक गिरोह के नाम से परिचित है.और इस गिरोह  के सदस्य बतौर हीरो देश परदेश में चर्चित हैं .इन अपराधियों की फिल्म का एक ट्रेलर आप देख लेगें तो आपको पता चलेगा कि बड़े बड़े फिल्म स्टार भी इनके सामने पानी भरते नजर आयेगें.जब मनु महाराज ने  सी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा तो लगा कि ये मामूली उपलब्धि है .दो उच्चकों को पकड़ा गया है.लेकिन आप जब इनके एक्शन का ट्रेलर देखेगें ,तो आपके होश ठिकाने आ जायेगें.ये अपना हर काम चाहे वो रंगदारी वसूलने का हो या फिर हत्या या लूट का .पहले फिल्म की तरह बारदात की स्क्रिप्ट तैयार करते थे ,फिर उसे फ़िल्मी अंदाज में ही अंजाम देते थे.

आखिर क्या ख़ास बात थी इस गैंग के  ईन शातिर लौंडों में  कि इनके नाम से ही पटना जिले के सीमावर्ती ईलाकों के व्यापारी थर थर कापते थे. पुलिसवालों की पतलूने गीली हो जाती थीं. जी जनाब ! इसकी ठोस वजह है.दरअसल, ये  कोई मामूली  रंगदार नहीं बल्कि देश परदेश में इनकी पहचान एक फिल्म स्टार की है. इन्होने अपने गैंग का बकायदा  एक ट्रेलर फिल्म बना रखी है .इस ट्रेलर फिल्म का नाम है ” किंग्स ऑफ़  पेनाल ” आपने  फिल्मे बहुत देखी होगी लेकिन ईन पटनिया रंगदारों की इस फिल्म  के कुछ सेकेंड्स के ट्रेलर  जब देखेगें तो आपको अंदाजा लग जाएगा कि क्यों पटना पुलिस की पतलूने इस गिरोह के नाम से गीली हो जाती थी ? और क्यों इनके पकड़ने के लिए मनु महाराज को सलाम ठोकना चाहिए .शबाशी मिलनी चाहिए ? सिटी पोस्ट लाईव आपके लिए लेकर आया है ” किंग्स ऑफ़  पेनाल ” की एक छोटी सी झलक जो आपको हिलाकर रख देगी . 

इस गैंग के दो शातिरों के पकडे जाने की कहानी के लिए पढ़े :महाराज ने उतार दिया ईन पटनिया रंगदारों का रंग

Share This Article