दरभंगा में बेटी के जान का दुश्मन बना बाप,बेटी चिल्लाती रही पापा मत मारिये फिर भी पिता का दिल नही पिघला |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  दरभंगा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है बेटी के जान का दुश्मन बना बाप एक पिता ने 20 साल की बेटी को बॉयफ्रेंड से बातें करते सुना तो उसे गुस्सा आया। इसके बाद उसने पहले बेटी की हत्या की। शव को नदी में फेंक आया। मामला मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव का है। मो. उस्मान की 20 साल की बेटी आफरीन की लाश नदी में मिली थी। सभी डूबने से मौत की आशंका जता रहे थे, लेकिन उसकी ऑनर किलिंग हुई थी। पिता ने उसकी हत्याकर शव को पानी में फेंक दिया था।

 

 

लाश मिली

15 अप्रैल की रात आफरीन अपने घर से लापता हाे गई थी। 16 अप्रैल को पिता उस्मान ने ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को उसके लापता हाेने की बात बताई। दूसरे दिन आफरीन की लाश मिली। इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य प्रेम-प्रसंग को लेकर आशंकित थे और एक ऑडियो क्लिप परिवार की बच्ची के मोबाइल पर आया। उसमें घटना के दौरान बच्ची अपने पिता से कह रही है कि पापा मुझे मत मारिए। बार-बार घिघियाने और गुहार की आवाज आ रही थी।

 

पिता ने सुन लिया।

उस्मान ने  अधिक  उम्र के लड़के से आफरीन की शादी तय की थी। इधर एक लड़के से आफरीन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी घर में भी थी। घटना वाली रात आफरीन फोन पर बात कर रही थी, जिसे उसके पिता ने सुन लिया। आराेप है कि उसके बाद उसने कमरे में जाकर आफरीन की हत्या कर दी। परिवार के सभी सदस्य और आफरीन के मामा भी पुष्टि करते हैं कि पिता ने ही बेटी की हत्या की है।

Share This Article