बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  बेगूसराय में  एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया।  दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।   घटना लाखो थाना क्षेत्र के इनियार ढाला के समीप की है।

 

निजी अस्पताल में भर्ती

मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया के रहने वाले बृजेश कुमार एवं प्रियेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बृजेश कुमार का पुत्र एक निजी अस्पताल में भर्ती था। सोमवार देर रात दोनों मोटरसाइकिल से सवार होकर उसे देखने के लिए जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनीयर ढाला के पास दोनों को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया

घटना की जानकारी लाखों थाने पुलिस को लगी मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बृजेश और प्रियेश आपस में दोस्त है।

Share This Article