सिटी पोस्ट लाइव – बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले में आर्थिक अपराध इकाई की 3 सदस्य टीम नगर थाना क्षेत्र के अंसारी टोला पहुंची ,जहां पर एक घर में छापेमारी कर दो भाइयों मोहम्मद आफताब और मोहम्मद रिजवान की तलाश की तलाशी के दौरान मोहम्मद रिजवान घर पर मौजूद था और मोहम्मद आफताब घर से बाहर किसी शादी समारोह में गया था|
जिसके बाद आर्थिक अपराध की टीम मोहम्मद आफताब के भाई मोहम्मद रिजवान को इसी बीच मोहम्मद आफताब को छापेमारी की जानकारी दी गई तो वह भी नगर थाना पंहुचा जहां पर आर्थिक अपराध की 3 सदस्य टीम मोहम्मद आफताब के हाथों से मोबाइल लिया और साथ ही कई सवाल पूछे ।घंटों चली पूछताछ के बाद मोहम्मद आफताब के मोबाइल को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपने साथ ले गई ।
वही मोहम्मद आफताब ने बताया कि बीपीएससी पेपर लीक कांड मामले में 3 सदस्य टीम आर्थिक अपराध इकाई की आई थी हम घर पर नहीं थे जैसे ही सूचना मिले हम थाना पहुंचे और उसके सभी सवालों का जवाब दिए साथ ही वह लोग मेरे मोबाइल को अपने साथ ले गए उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल हुआ है जबकि आफताब का कहना है कि ऐसा कोई बात की जानकारी नहीं है । वही आफताब के भाई रिजवान ने बताया कि मेरे मोबाइल को भी चेक किया गया था बड़ी संख्या में पुलिस हमारे घर पर आई थी ।