सिटी पोस्ट लाईव : जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया विलायती सिंह और तत्कालिन पंचायत सचिव को शिक्षक नियोजन मे गड़बड़ी किये जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया विलायती सिंह और पंचायत सचिव इसराईल अंसारी पर निगरानी ने शिक्षक नियोजन मे गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज कराया गया है.जमुई पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शहर से पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखिया और पंचायत सचिव पर आरोप है कि साल 2008 मे शिक्षक नियोजन में मेधा सूची में हेरफेर करते हुए योग्य उम्मीदवार को शिक्षक नियोजन से वंचित कर दिया था.
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत शिक्षक नियोजन 2008 मे एक महिला आवेदक पूनम कुमारी ने इस मामले में जांच की मांग की थी. महिला आवेदक ने आरोप लगाया था कि पंचायत नियोजन इकाई ने फर्जीवाडा करते हुए तत्कालिन मुखिया के एक रिश्तेदार का नियोजन करवा लिया गया था.इस मामले में निगरानी ने थाने मे केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु की थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मुखिया और पंचायत सचिव दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पंचायत नियोजन में गड़बड़ी के आरोप में मुखिया के जेल जाने के बाद जिले के सभी मुखिया के कान खड़े हो गए हैं.गौरतलब है कि बिहार में शिक्षकों की बहाली में मुखिया द्वारा रिश्वत लेकर ऐसे लोगों को बहाल कर दिए जाने की शिकायतें बड़े पैमाने पर मिली हैं जिनकी डीग्री फर्जी है.सरकार अब ऐसे शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करने और उन्हें नित्युक्त करनेवाले मुखिया को जेल भेंजने की तैयारी में जुटी है.