सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब अचानक फर्जी दरोगा स्कूल में जांच करने पहुंच गए। इस जांच के बाद शिक्षकों में काफी हड़कंप मच गया। काफी देर तक फर्जी दरोगा बन कर शिक्षकों को अपना धोस दिखाना शुरू कर दिया।
निरीक्षण की बात कहते थे।
बताया जाता है कि स्कूल में अचानक पहुंचकर जांच में पहुंच गए।फर्जी दरोगा कभी अपने को सीए बता कर एवं कभी अपने को जिला अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण की बात कहते थे। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं धौंस देकर जांच करने की बात कर रहे थे। इसी से नाराज होकर सभी शिक्षकों ने उसे बंधक बना लिया।
दरोगा नीरज कुमार
फर्जी दरोगा को बंधक बनाकर इसकी सूचना लोहिया नगर थाने पुलिस को दी ।वह लोहिया नगर अध्यक्ष के द्वारा उसे हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। फर्जी दरोगा नीरज कुमार अपने को जमुई में sho कहते नजर आए। यह फर्जी दरोगा जी कल भी स्कूल में 3 घंटे तक औचक निरीक्षण करते रहे और कल आने की बात कह कर आज अचानक जैसे ही स्कूल में पहुंचे कि इसकी सूचना थाने सहित शिक्षा के अधिकारियों को देखकर सारी बात से अवगत कराया गया ओपी अध्यक्ष आकर हिरासत में लेकर जांच में जूटे।