बेगूसराय में चोरों ने बाल विकास कार्यालय का ताला तोड़ कंप्यूटर सहित अन्य कागजात लेकर फरार|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय में अपराधियों का आतंक जारी है अपराधी बेख़ौफ़ होकर घटना को अंजाम दे रहे है आए दिन अपराधियों का आतंक देखने को मिल रहा है.   बेगूसराय में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला जहां चोरों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर कंप्यूटर सहित जरूरी कागजात एवं अन्य सामान लेकर मौके से फरार हो  गए|

 

विकास कार्यालय का ताला तोड़कर

मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी प्रखंड कैंपस स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय की है। बताया जाता है कि चोरों ने बाल विकास कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर में रखें कंप्यूटर सहित जरूरी कागजात समान चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए |

 

गेट का ताला टूटा हुआ था

वही कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि जब आज सुबह जब कार्यालय आए तो मुख गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर में कंप्यूटर एवं कई कागजात सामान वहां से गायब था। तभी इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन दो लाख से अधिक सामान की चोरी की गई|

Share This Article