बहन पर बयानबाजी करने वालो से नाराज तेजप्रताप चलाएंगे सुदर्शन|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  – तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से  हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा  पूर्व CM जीतन राम मांझी की पार्टी पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा महिलाओं का अपमान कर रही है।  अब ये हमारी बहन पर बयानबााजी कर रहे हैं। इन्हें महिलाओं से माफी मांगना चाहिए। महिलाएं चाहे किसी दल या पार्टी में हो उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।

 

BJP परेशान कर रही है

तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दोबारा से जिंदा करने वाले उनके पिता लालू प्रसाद यदाव हैं। अब जब एक बार फिर से नीतीश कुमार को BJP परेशान कर रही है तो उन्हें कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए। भगवद् गीता वे अपने तरफ से नीतीश कुमार को भिजवा देंगे।

 

 

BJP को रोकना है

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी से युवा परेशान हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यस्था का बुरा हाल है। राज्य में कोई बड़ा निवेश करने को तैयार नहीं हो रहा है। अगर BJP को रोकना है तो सभी समाजवादी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा। सत्ताधारी शासक को रोकना है तो समाजवाद में विश्वास रखते हैं तो एक होना होगा।बीते दिनों मांझी की पार्टी(HAM) के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने बयान जारी कर कहा था कि लालू यादव को मीसा भारती की जगह शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मीसा भारती पर हमला करते हुए कहा था कि उनका कोई जनाधार नहीं है फिर भी RJD सुप्रीमो उन्हें राज्यसभा बार बार भेजते हैं।

Share This Article