पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आत्मनिर्भर चायवाली गरीबी के कारण खोली चाय का स्टॉल |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – इन दिनों चाय दुकान खोलने का ट्रेंड चल रहा है | हर कोई चाय का दुकान खोलकर आत्मनिर्भर बनना चाहता है | चाहे वो लड़का हो या लड़की  खास कर लड़किया रोड पर उतरकर और एक यूनिक नाम देकर चाय का दुकान खोलकर रही है और आत्मनिर्भर का उदहारण बन रही है |पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब आत्मनिर्भर चायवाली सामने आई है। शादी से बचने के लिए ये चाय का दुकान खोली है |

 

 

पिता शादी करवाने की बात कह रहे हैं।

 

दरसल  इनकी कहानी ग्रेजुएट चाय का स्टॉल लगाने वाली प्रियंका गुप्ता से अलग है। गरीबी के कारण जब परिवारवालों ने उनकी शादी तय कर दी तो इससे बचने के लिए जेडी विमेंस कॉलेज से ग्रेजुएट मोना पटेल ने चाय की स्टॉल खोल दी।  मोना पटेल ने बताया, ‘पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पिता शादी करवाने की बात कह रहे हैं। मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसकी वजह से मुझे कुछ न कुछ काम करना था और मैं प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहती हूं। ऐसे में मैं यूट्यूब पर प्रियंका गुप्ता को देख कर इंस्पायर्ड हो गई। इसके बाद मैंने भी अपना स्टॉल खोलने का फैसला लिया।’ मोना ने बताया कि स्टॉल तो मैं काफी पहले खोल लेती लेकिन खुद सड़कों पर उतरने का हौसला प्रियंका जी को देख कर आया।

 

 

मोना ने बताया की शनिवार सुबह 6 बजे उसने अपने चाय का स्टॉल खोला और दिन के 1 बजे तक 1 हजार रुपए कमा चुकी हैं। मोना ने कहा कि अगर मेरा ये स्टॉल ठीक से चलता है तो आगे इसको ब्रांड बनाने का कोशिश करूंगी और भी ब्रांच खोलूंगी।

Share This Article