सिटी पोस्ट लाइव – JDU विधायक आए दिन अपने हरकतों के वजह से सुर्खियों में रहते है | कभी अपने बेवाक बयान तो कभी डांस गोपाल मंडल हर बार की तरह इस बार भी चर्चा में है इस बार वह बार-बालाओं के साथ जमकर वायरल हो रहा है बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं। भोजपुरी गाना बुलेट पर जीजा गाने पर विधायक गोपाल मंडल जम कर स्टेज शो कर रहे हैं। वहीं, आसपास के लोग जमकर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। इधर, लोगों का उत्साह देख उन्होंने मनोरंजन का एक भी मौका नहीं छोड़ा।
उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे।
वायरल वीडियो एक रिसेप्शन का बताया जा रहा है। पिछले दिनों सबौर के फतेहपुर गांव में विधायक एक रिसेप्शन में पहुंचे थे। वो फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बालाओं का हाथ पकड़कर, उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे। अपने अतरंगी अंदाज में दिख रहे गोपाल मंडल ने माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए।
मै एक कलाकार हु
दरसल गोपाल मंडल का डांस वीडियो पिछले बार भी वायरल हुआ कुर्ता उठाकर डांस करने वाला वीडियो में वो कुर्ता उठाकर डांस कर रहे थे उन्से जब सवाल किया गया तो बोले की मै एक कलाकार हु और कलाकार को संगीत पर कोई थिरकने से नही रो सकता मेरा संगीत से बहुत पहले से प्यार है मै जहा संगीत बचते देखता हु डांस करने लगता हू चाहे इसको लाचारी कहिये या बीमारी उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मुझे किसी या किसी औरत के साथ डांस करते देखिए तब मुझे बोलिए तब मई दोषी हू इस बार स्टेज पर बार बालाओ के साथ उनका डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है अब इसपर उनका क्या प्रतिक्रिया आता है देखना बाकि है |