12 घंटों से बीज दुकानदार लापता..पुलिस की सुस्त रवैया से दर्जनों ग्रामीणों ने थाने के खिलाफ जताई नाराजगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में बीते बारह घंटों से एक बीज दुकानदार के लापता होने का मामला सामने आया है। भयभीत परिजनों ने फौरन घटना की लिखित शिकायत नगर थाने में देते हुए उसके सलामती के लिए उचित जांच की गुहार लगायी। पूरी रात बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर नही पहुंचने से खफा होकर दर्जनों ग्रामीण शनिवार की सुबह थाने पहुंच अपना आक्रोश जताया|

 

कचहरी चौक स्थित मार्केट की है।

तब जाकर नगर थाने की पुलिस घटना स्थल स्थित दुकान पहुंच कर पुलिस टीम के मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़ा गया और जांच में जुटने की जहमत उठाई।घटना नगर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित मार्केट की है। गुमसुदा 35 वर्षीय दुकानदार प्रवीण कुमार नगर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड स्थित मियांचक के रहने वाले सुरेंद्र महतों का बड़ा पुत्र बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन अदृश्य घटना से आशंकित होकर दुकान पंहुंचा जहां सिर्फ उसकी बाइक लावारिस हालत में दुकान के सामने लगी थी और दुकानदार गायब था जब की दुकान में ताला लगा हुआ पाया गया ।

बरामदगी के लिए गुहार लगाई ।

घरवाले जब प्रवीण से संपर्क साधने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। घबराए परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी जहां पुलिस बेसुध बने रहे । उसने बताया कि पुलिस के सुस्त रवैए को देख आक्रोशित ग्रामीण सुबह सुबह थाने पहुंच लापता प्रवीण कुमार की बरामदगी के लिए गुहार लगाई ।दूसरी तरफ नगर थाने की पुलिस शनिवार की सुबह घटनास्थल पहुंच दुकान का ताला अपनी मौजूदगी में तोड़कर अपने आगे की जांच में जुट गई है हालांकि लापता दुकानदार के बरामदगी होने पर ही घटना की सच्चाई सामने आने की संभावना है।

Share This Article