सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार वेलेनो ने एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बिहट गांव के रहने वाले स्वर्गीय जागेश्वर शर्मा का पुत्र शिव जी शर्मा के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि शिव जी शर्मा गैरेज से काम कर अपने घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार वेलेनो ने उसे जबरदस्त रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद बलेनो चालक बलेनो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल एफसीआई थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।