दरोगा साहब आपके मुंशी का तेवर डीजीपी के तेवर से भी ज्यादा है……. विधायक राजकुमार सिंह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय के मटिहानी से जेडीयू विधायक राजकुमार सिंह अचनाक मटिहानी थाना पहुंच गए। उस वक्त थाने में कई फरियादी बैठे हुए थे। फरियादियों को बैठे देख थाने में तैनात मुंशी से सवाल पूछने लगे। मुंशी के बातचीत करने के लहजे से जेडीयू विधायक विफर पड़े और सभी फरियादी के सामने जमकर क्लास लगाने लगे।

 

विधायक ने मुंशी की जमकर डांट फटकार की।

विधायक ने थाना के ASI सह मुंशी जितेंद्र सिंह को डांटते-फटकार हुए कहा कि तुम अपनी हैसियत नहीं जानते हो। तुम्हारा यहां क्या काम है। तुम जनता के नौकर हो और जनता के लिए तुमको काम करना है। विधायक मुंशी के बातचीत करने के लहजे से काफी नाराज हो गए। जिसके बाद विधायक ने मुंशी की जमकर डांट फटकार की।

 

मुंशी का तेवर डीजीपी के तेवर से भी ज्यादा है

उन्होंने थाना अध्यक्ष को फोन कर शिकायत की तो थानाध्यक्ष के द्वारा जब जय हिंद कहा गया तो विधायक ने कहा आप जय हिन्द करते हैं और आपका आदमी यहां हिंद महासागर बना दिया है। बात करने का तरीका नहीं है। जनप्रतिनिधि और विधायक से कैसे बातचीत की जाती है, इसकी शिकायत की जाएगी। मुंशी का तेवर डीजीपी के तेवर से भी ज्यादा है। इस दौरान मुंशी को विधायक कर्तव्य और काम सिखाते रहे तो मुंशी के द्वारा भी विधायक से सवाल-जवाब करता रहा। इस वजह से राजकुमार काफी नाराज हो गए और डांट फटकार कर आगे शिकायत करने की बात कह चल दिए।

Share This Article