बेगूसराय में शराब औरबार बालाओं की डांस की सूचना चौकीदार को पड़ा महंगा..दबंगों ने चौकीदार को पिटा |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय में बर्थडे पार्टी मैं बार बालाओं को डांस करने का सूचना एक चौकीदार को उस वक्त महंगा पड़ गया। जब गांव के ही दबंग व्यक्ति ने उस चौकीदार को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस पिटाई देखकर चौकीदार के परिजन बचाने गए तो दबंगों ने उसे भी बहरामी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

 

घायल अवस्था में चौकीदार को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव की है। घायल चौकीदार की पहचान बैजू पासवान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गांव के दबंगों के द्वारा गांव में ही बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया।

 

 

उस पार्टी में शराब  के साथ बार बालाओं का डांस भी आयोजन था। तभी इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को लगी। घायल चौकीदार बैजू पासवान ने इसकी सूचना मंसूरचक थाना पुलिस को दी  इसी से नाराज होकर गांव के दबंगों ने चौकीदार को पकड़ लिया और बहरामी से लाठी डंडे से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिटाई देख बचाने गए परिजनों को भी दबंगों ने जमकर पीटा। वही मौके पर मंसूरचक थाने के पुलिस पहुंचकर आनन-फानन में घायल चौकीदार को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। फिलहाल मंसूरचक थाने के पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Share This Article