BPSC परीक्षा प्रश्न-पत्र लिक खिलाफ आइसा ने फूंका CM नीतीश का पुतला|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –बेगूसराय में छात्र संगठन आइसा अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बीपीएससी पर्चा लीक के ख़िलाफ़ जीडी कॉलेज मुख्य द्वार पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। छात्रों का जत्था नगर अध्यक्ष सोनू फर्नाज़ के नेतृत्व में पूरे कॉलेज कैम्पस में जुलूस निकाल के मेन गेट पर पुतला दहन किया  गया

मौके पर सभा को संबिधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि BPSC 67वीं संयुक्त परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक होना बिहार में चल रहे भ्रष्ट सरकार का नतीजा है। बिहार में भाजपा-जदयू सरकार में भ्रष्टाचार-पेपरलीक आम हो गया है।

जिनके वजह से लाखों छात्रों का भविष्य  अंधेरे में लटता जा रहा है। जिसे आइसा कतई बर्दाश्त नही करेगी । आइसा पेपर लीक में संलिप्त लोगों पर करवाई एवं परीक्षा रद्द कर लाखों अभ्यार्थियों के पक्ष में समुचित करवाई करे। साथ ही अभ्यर्थियों को मुआवजा प्रदान की जाए।

Share This Article