लड़के की मां ने लड़की को बहू मानने से किया इनकार, फुलवारीशरीफ थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – पटना में 2 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में दो नाबालिग मिले और फिर दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। दोनों अपने को बालिक होने का इंतजार करने लगे। 2 वर्षों के बाद दोनों युगल प्रेमी खुलेआम एक दूसरे से मिलने लगे। इस बीच रविवार की दोपहर प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने एम्स के नजदीक उसके मकान पहुंचा। घर में कोई अन्य सदस्य नहीं थे। इस बीच अचानक घर में प्रेमिका के मामा पहुंचे तो देखा कमरा बंद है। जब उन्होंने रूम खुलवाया तो दोनों युगल प्रेमी कमरे में रंगे हाथ पकड़े गए।

 

इस मामले की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। गांव के कई लोग उपस्थित हुए। इस बीच दोनों युगल प्रेमी ने एक दूसरे से प्यार करने की बात स्वीकार करते हुए शादी करने की हामी भर दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युगल प्रेमी के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। अचानक किस तरह की सूचना पाकर दोनों पक्ष के कुछ लोग जमा हो गए लेकिन लड़के की मां इस शादी से काफी नाराज थी।

 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। सूचना पाकर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने दोनों युगल प्रेमी को अपने साथ लेकर थाना आ गई। इससे पहले स्थानीय लोगों ने दोनों युगल प्रेमी को शादी की रस्में पूरी करा दी। थाना पहुंचते ही लड़के की मां वहां पहुंचकर हाई वोल्ट ड्रामा शुरु कर दी। इस बीच थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में बोला कि अगर लड़का लड़की बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं तो परिवार के लोग इस मामले में इसी तरह की हस्तक्षेप ना करें।

Share This Article