सिटी पोस्ट लाइव –अपने यात्रा के दौरान कटिहार के रेलवे गेस्ट हाउस पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने प्रेसवार्ता कर बिहार के राजनीति पर निशाना साधा है, पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चैलेंज बताते हुए आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद पर काबिज होते ही नरेंद्र मोदी के लिए भस्मासुर कहा है,
अत्यंत पिछड़ा होगा एजेंडा..बताया
आने वाले दिनों में भाजपा के द्वारा बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए यादव कार्ड खेलने की संभावना पर नीतीश कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस – कुशवाहा या अत्यंत पिछड़ा होगा एजेंडा..बताया है, पप्पू यादव ने लालू परिवार को बताया है यादव विरोधी..यह कहते हुए उन्होंने कहा है कि कोई ऐसा यादव फैमिली है जिसको लालू परिवार ने खत्म ना किया हो, कोई ऐसा यादव वर्कर है जिसको ऐसोलेट ना किया हो..मारा ना हो,
राज्यसभा आने दीजिए.
ऐसे में पप्पू यादव ने सभी संभावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार में खेला होगा बस समय आने दीजिए..राष्ट्रपति शासन होगा या तो सरकार चेंज होगी, अब राज्यसभा आने दीजिए..मानसून सत्र आने दीजिए..देखिएगा खेल, बीजेपी चाहेगी राष्टपति शासन, गवर्नर और स्पीकर उसी का है, नीतीश के लिए एक तरफ नागनाथ दूसरे तरफ सांपनाथ..एक तरफ गड्ढा एक तरफ खाई, नीतीश यदि नरेंद्र मोदी जी के लिए..नीतीश चैलेंज है शुरू से।