सिटी पोस्ट लाइव – रोहतास पुलिस द्वारा नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष सर्च अभियान के तहत पुलिस ने चेनारी बाजार से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.इस बात की जानकारी रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी स्तिथ अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेसवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार रोहतास पुलिस के द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि तिलौथू थाना काण्ड सं0- 161 / 20. के तहत विभिन्न धाराओं के आरोपित संदिग्ध नक्सली चेनारी बाजार में छुपा हुआ है. उक्त नक्सली पर सरकार विरोधी कार्य, लेबी वसूलने समेत नजायज कार्यों में संलिप्त होने का मामला दर्ज है.
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी
उन्होंने बताया कि मामले के सत्यापन और नक्सली की गिरफ्तारी के लिए तिलौथू थानाध्यक्ष एवं चेनारी थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में चेनारी थाना के महाजपुरा निवासी नक्सली मोहन बिंद को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार नक्सली ने तिलौथू थाना कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. साथ ही उन्हों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने कई अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्त स्वीकार की है.सीमावर्ती जिला समेत अन्य राज्यों में भी उसने नक्सली वारदात को अंजाम दिया है.गिरफ्तार नक्सली का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.