मंत्री आलोक रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते कहा कि तेजस्वी कुर्सी के लिए छटपटा रहे है |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मछली की तरह छटपट-छटपट कर रहे हैं  कि किसी तरह उन्हें बिहार की गद्दी मिल जाए। पहले ये लोग भूरा बाल साफ करो कहते थे। अब भूरा बाल माफ करो की स्थिति में आ गए, लेकिन बिहार की जनता ने देखा कि जब 15 सालों तक इनकी सरकार थी तो बिहार में सवर्ण समाज के लोग RJD के डर से अपने नाम के पीछे टाइटल लगाना छोड़ दिए थे।

 

मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि इसके चलते सवर्ण समाज के लोगों को कितना कठिनाई सहना पड़ा था। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी जी कह रहे है हमे माफ कर दीजिए। और जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब स्वर्ण के लोग के लिए 10% आरक्षण की बात कह रहे थे। तो सबसे आगे प्रखर होकर तेजस्वी यादव ने ही विरोध किया था। तेजस्वी यादव कितना भी छटपटा लें, उनका कुछ नहीं होने वाला है। पूरे बिहार की जनता जानती है कि सभी समाज को लेकर चलने वाला केवल NDA का ही साशन है।

 

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बीते दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की थी कि गानों के माध्यम से जातिवाद करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें। कैबिनेट में कोई नया कानून लाएं। इसके बाद आज बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि गानों के माध्यम से जातिवाद करना बिलकुल गलत है। किसी भी माध्यम से जातिवाद नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी जाति को एक समान रूप से देखने का स्वभाव रहा है।

Share This Article