सिटी पोस्ट लाइव – नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर अमरसिंह स्थान के पास मजदूर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया मौके पर संघर्ष के दौरान शहीद मजदूरों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया तत्पश्चात वयोवृद्ध कामरेड बासुदेव राय ने झंडोत्तोलन किया शहीद वेदी पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर मजदूर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया शंकर सिंह, जयनारायण सहनी, राजदेव प्रसाद सिंह, कुशो सहनी, देवन सहनी, माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों मजदूर उपस्थित थे!खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व मेंरहीमाबाद में मजदूर दिवस मनाया गया!रजनी देवी, मुंशीलाल राय, धर्मेंद्र पासवान, नीलम देवी, रधिया देवी, फूल कुमारी देवी, सिया देवी समेत दर्जनों मजदूर कार्यक्रम में उपस्थित रहे
फतेहपुर लोकल कमिटी के बैनर तले ठुट्ठा बर के माले नेता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मजदूर दिवस मनाया गया!कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेत्री सोनिया देवी ने किया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त फौजी रामकिशोर सिंह, रामरतन सिंह, सुगिया देवी, माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे
बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रोजगार- अधिकार को लेकर आंदोलन से घिरी सरकार ने साजिश के तहत उन्माद- उत्पाद की राजनीति कर रही है! रामराज की आड़ में मजदूरों को गुलाम बनाने की भाजपा साजिश रच रही है! कारपोरेट घराने को खुली छूट और मजदूर- भूमिहीन पर सरकार बुलडोजर चला रही है! भारत के भाईचारे और भारतीय संविधान पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है!आज मजदूर गुलामी का 4 श्रमकोड कानून और काम के 12 घंटे का पूरे देश में विरोध कर रहे हैं!
इस अवसर पर माले नेता सुरेंद्र ने मजदूरों के हक- अधिकार, मान- सम्मान, भूमि- आवास को लेकर जारी संघर्ष को और तेज करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया!