बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता हुआ,शर्मसार भाभी ने देवर को पीट-पीटकर घायल कर दिया।

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ जहां मामूली विवाद में भाभी ने अपने ही देवर को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के चिल्लायह गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान चिल्लायह गांव के रहने वाले नारायण यादव का पुत्र राजाराम यादव के रूप में की गई है।

 

 

घायल राजाराम यादव ने बताया कि घर के सामने भाभी के पुत्र वधू के द्वारा कचरा फेंक दिया। कचरा फेंकने से मना किया तो इसी से नाराज होकर भाभी ने लाठी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि बार-बार कोई बहाना बनाकर गाली गलौज मारपीट करते रहता था। लेकिन इस बार तो हद हो गया की लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। फिलहाल तेघड़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Share This Article