सिटी पोस्ट लाइव – बेगूसराय सदर अस्पताल में आज एक सुसज्जित शौचालय का उद्घाटन हुआ सफाई कर्मी अनीता देवी के द्वारा किया गया इस अवसर पर बेगूसराय के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार ,डॉक्टर गोपाल मिश्रा , डीपीएम शैलेश चंदा मैनेजर पंकज कुमार सहित अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे .
इस संबंध में बेगूसराय के सिविल सर्जन ने बताया कि इस शौचालय का निर्माण 6:30 लाख की लागत से किया गया है जिसमें मर्द औरतों और विकलांगों के शोध की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि इसके पहले यह शौचालय पानी से भरा रहता था और इससे बदबू आती थी, जिसको देखकर ही उन्होंने इसके जीर्णोद्धार का फैसला लिया था। चुकी इसके देखरेख सफाई कर्मी अनिता देवी को ही करना है इसलिए इसका उद्घाटन अनिता देवी के हाथों कराया गया।