रोहतास में एक बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा इलाज के दौरान पिता की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में गांधी चौक के पास शनिवार अहले सुबह एक बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल डाला, इलाज के क्रम में वृद्ध पिता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को डॉक्टर ने बाहर रेफर कर दिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के धनसोई थाना के जमुनीडिहरा गांव निवासी पिता-पुत्र शुक्रवार को बाइक से कैमूर जिले के मोहनिया थाना के बढ़पर गांव में एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शनिवार के अहले सुबह वो अपने गांव वापस लौअ रहे थे। इस क्रम में वे जैसे ही परसथुआ के गांधी चौक पर पहुंचे, दूसरी दिशा से आ रही पिअअप ने बादक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया।

 

मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को कोचस पीएचसी में भर्ती कराया। जहां वृद्ध पिता भिखारी सिंह 85 वर्ष की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि घायल पुत्र लाल मोहर सिंह को चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप लेकर उसका चालक भागने में सफल रहा।

 

दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजन घायल लाल मोहर सिंह को इलाज के लिए बनारस ले गए। जबकि पुलिस ने मृत वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article