लोहरदगा में राष्ट्रीय साइंस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन

City Post Live

लोहरदगा: प्रथम झारखंड राष्ट्रीय साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में साइंस फॉर सोसाइटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त लोहरदगा डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डॉ अली इमाम खान, डीएनए आनंद, डॉ गणेश प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

उपायुक्त लोहरदगा डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रशंसनीय है। फेस्टिवल में दिखलाई जाने वाली सारी फिल्में अच्छी हैं। खासकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए लाभप्रद होगा। उन्होंने मंच से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा को निर्देश दिया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें।

साइंस फॉर सोसायटी झारखंड के अध्यक्ष अली इमाम खान ने कहा कि विज्ञान हमेशा खोजी प्रवृति को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा अभियान है। लोगों में अन्वेषण करना फिर सृजनशीलता तब परिवर्तन आएगा। राज्य सचिव डीएनएस आनंद ने कहा कि सामान्य स्थिति में कार्य सभी करते हैं। विपरीत परिस्थिति में भी लोहरदगा ने आयोजन लेकर सभी का ध्यान आकृष्ट किया है और इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। यह टीम बधाई की पात्र है। डॉ गणेश प्रसाद, अध्यक्ष साइंस फॉर सोसायटी लोहरदगा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अंधविश्वास को भगाना है और लोगों में चेतना लाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, फिल्म निर्माता सिद्धार्थ अग्रवाल श्रीराम डाल्टन, प्रबल महतो, गोवा से कबीर, फिल्म फेस्टिवल के कोऑर्डिनेटर विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Share This Article