कटिहार में नाबालिग प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने खेत में एक साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा,जमकर पीटा

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE  – मामला  कटिहार  फलका थाना क्षेत्र के बांध टोला बेलगाछी गांव का है। गुरुवार की रात एक नाबालिग जोड़े को खेत में संदिग्ध हालात में देखते ही ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों पीटते हुए रस्सी से बांध दिया पीटते हुए रस्सी से बांध दिया। देखते-देखते घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों के माता-पिता को बुलवाकर दोनों की शादी करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया। और लड़के से लड़की की मांग भरवा दी।

 

 इसके बाद स्थानीय सरपंच चंदन मंडल  नेकहा कि दोनों नाबालिग हैं, इनकी शादी कानून के खिलाफ है। फिर पंचायत बुलाई गई। सरपंच ने मामले को रफा-दफा करते हुए लड़के पक्ष से लड़की पक्ष को जुर्माने के एवज में 2 लाख रुपए देने का फरमान जारी कर दिया। लड़के वालों ने 2 लाख रुपए देने से इनकार किया तो उनकी जमीन लड़की के परिवार को दे दी गई। इसके बाद लड़की के माथे से ग्रामीणों ने सिंदूर धो दिया और फिर शादी टूट गई।

 

इधर फलका थाना अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं। किसी तरह की शिकायत भी नहीं की गई है। अगर कोई आवेदन आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article