सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में शौच जाने के दौरान सर्पदंश की शिकार बने एक युवती को झाड़फूंक के चक्कर में अपने जान से हाथ धोना पड़ा।घटना निमाचाँदपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक कुशमौत निवासी अटेरन पासवान की लगभग 22 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी की है।परिजनों ने बताया कि वुधवार की देर रात लगभग ग्यारह बजे शौच जाने के दौरान सांप ने डस लिया।
घरवालों ने कहा कि सांप काटने के बाद उसे झाड़फूंक के लिए गांव स्थित भगवती स्थान ले गया जहां घंटों तक भगत झाड़फूंक करते रहे और अंत में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसको ले जाओ और परिजन झाडफ़ूंक से आश्वस्त होकर उसे घर ले आया जहां अधिक तबियत बिगड़ने पर चार घंटे बाद सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों की अथक प्रयास के बावजूद उसकी मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।फिलहाल घरवाले दाह संस्कार के लिए शव को घर ले जाने हेतु अस्पताल के कागजी प्रक्रिया में जुटी हुई है।