बेगूसराय में नावालिग से छेड़खानी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया .

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE- बेगूसराय में नावालिग से छेड़खानी और मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पंचायत समिति सदस्य को गिरफ्तार कर लिया ।36 दिनों बाद पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से धर दबोचा है।

 

पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना इलाके की है।आपको बताते चलें कि बीते 21 मार्च को उस समय इलाके में सनसनी फैल गई थी जब एक  बकरी चराने गई नाबालिग के साथ छेड़खानी एवं मारपीट करने का आरोप सामने आया था। पीड़िता में इतना दहशत व्याप्त था कि मारपीट से डरी सहमी किशोरी प्रतिनिधि का नाम सुनते ही भयभीत होकर चीखने चिल्लाने लगती और चीख के साथ ही बेहोश हो जाति थी .

 

 

लोगों में सनसनी फैला रखा था। मारपीट के बाद नाबालिग को उसकी माँ ने चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल के वार्ड में कई दिनों की इलाज के बाद उसे घर भेजा ।गिरफ्तारी के संबंध में एसआई रणधीर कुमार हिमांशु ने बताया कि एससी एसटी थाने में मारपीट एवं छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ था जिसके आरोप में गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी की गई है।पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की मुकम्मल तैयारी में जुट गई है।

Share This Article