सिटी पोस्ट LIVE- राम राज यादव ने कहा कि मैंने एक वफादार सिपाही की तरह राजद के लिए काम किया है। मेरे साथ राबड़ी आवास में मारपीट की गई। नंगा करके पीटा गया। मेंरे पास इससे जुड़ा सबूत है। इस सब के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे फिर किसी कार्यकर्ता के साथ इस तरह की मारपीट हो सकती है। इसलिए कार्रवाई जरूरी है।
क्या आप तेजप्रताप यादव पर मुकदमा करेंगे ? इस सवाल पर रामराज यादव ने कहा कि ‘मैंने तेजप्रताप यादव को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। उनकी इस मांग पर तमाम सबूत देखने और समझने के बाद भी लालू प्रसाद कोई फैसला नहीं लेते हैं तो फिर मैं देखूंगा कि मुझे क्या फैसला लेना है।
‘राम राज यादव ने कहा कि वे लालू प्रसाद के पटना आने के बाद अपनी बात रखेंगे और साथ ही जो आरोप लगाया है उससे जुड़े सबूत भी सामने रखेंगे। कहा कि राबड़ी आवास में कैमरा लगा हुआ है उसकी भी जांच की जाए और बताया जाए कि इफ्तार पार्टी के दिन उन्हें कमरे में क्यों बंद किया गया था ?महानगर युवा राजद के नेता राम राज यादव को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना आने का इंतजार है। उन्होंने बातचीत में बताया कि उन्हें कहा गया है कि शीर्ष नेतृत्व लालू प्रसाद तक इस बात को पहुंचा दिया गया है कि तेजप्रताप यादव ने आपके साथ मारपीट की है। यह भी बताया गया है कि लालू प्रसाद पटना आने के बाद इस मामले में न्याय करेंगे।`