बीजेपी के  पूर्व  विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

City Post Live

सिटी पोस्ट LIVE –   शुसासन ठगे पर भोरे -भोरे  बीजेपी के  पूर्व  विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और भतीजे की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गयी ,   घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जहानाबाद में सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। जिस तरह से अपराधियों ने एक समय में दोनों जगहों पर घटना को अंजाम दिया हैं। इससे यहीं लगता है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग की थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जहानाबाद SDPO अशोक पांडेय ने बताया कि CCTV फुटेज में दो नकाबपोश अपराधी होटल से भागते हुए दिखे हैं। दोनों की पहचान की जा रही है। पराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

 

समय में दो जिलों में गोली मारी

चौकाने  वाली बात यह है कि दोनों को एक ही समय में दो जिलों में गोली मारी गई। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे अपराधियों ने पूर्व विधायक के चाचा अभिराम शर्मा को जहानाबाद में उनके होटल में घुसकर और भतीजा दिनेश शर्मा को उसके किराना दुकान पर गोली मारी।

Share This Article