सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में एक बार फिर एक विवाहिता की उस वक्त मौत हो गई जब वह स्नान करने के लिए गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में गई ।घटना बखरी थाना इलाके की है।
मृतिका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मसुदनपुर निवासी संजीत मिश्रा की लगभग 36 वर्षीय पत्नी भारती देवी के रूप में की गई है।बताया जाता है कि मृत भारती देवी दो महीने पहले ही अपने मायके बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के रहने वाले पिता जगन्नाथ मिश्रा के यहां आई थी।
परिजनों ने बताया कि रविवार को वह गांव के पांचवा पुल स्थित पानी से भरे गड्ढे में स्नान करने गई थी जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। पानी में डूबने से मौत की सूचना मिलते ही बखरी थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजकर आगे की जांच में जुट गई है।