सिटी पोस्ट LIVE – पटना के बिहटा के डूंगरी इलाके से सोमवार की सुबह घायल अवस्था में हिरण को देखा , गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही बिहटा थाने के दारोगा दल बल के साथ वहां पहुंचे।
घायल अवस्था में हिरण को स्थानीय लोगों की मदद से पशु चिकित्सालय भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिहटा थाना के प्रभारी से इस मामले में बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हिरण को कुत्तों के द्वारा काट लिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।
बिहटा पुलिस के अधिकारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। यह माना जा रहा है कि वन विभाग खुद आकर उसे अपने देखरेख में वापस ले जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह डुमरी जंगल के नजदीक एक हिरण भागता हुआ आ रहा था। हिरण के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्तों के द्वारा उसे नोच कर मारने का प्रयास किया गया था।