इफ्तार पार्टी के बाद तेजप्रताप  यादव ने सरकार बनाने का दावा किया है।

City Post Live

   सिटी पोस्ट LIVE-  शुक्रवार को  राबड़ी आवास पर गजब का नजारा देखने को मिला काफी खुशी का माहौल दिखा लालू यादव के जमानत के बाद इफ्तार में काफी रौनक देखने को मिली वही राबड़ी आवास में हुए इफ्तार पार्टी का सम्मान jdu और बीजेपी ने भी किया बात करे तेजप्रताप की तो तेज प्रताप अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहे है वही एक बार फिर तेजप्रताप अपने नए बयान को लेकर चर्चा में है रबड़ी देवी के घर शुक्रवार को हुई इफ्तार पार्टी के बाद तेजप्रताप  यादव ने सरकार बनाने का दावा किया है।

 

5 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास पहुंचे थे। तेजप्रताप ने कहा है कि उनकी नीतीश कुमार से सीक्रेट बातचीत हुई है, बिहार में खेला होगा, हम सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार से क्या सीक्रेट बात हुई है वही जानें। लेकिन शुक्रवार को राबड़ी देवी के इफ्तार पार्टी में उन्होंने नीतीश कुमार के ठीक बगल में अपनी जगह बना ली और अंत तक बैठे रहे। वह टू सीटेड सोफा था। तेजस्वी उसके बाद बैठे। ज्यादातर समय तेजस्वी खड़े दिखे। इस बीच लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार के पास जाकर उनसे देर तक बातचीत की।

इफ्तार पार्टी में लालू परिवार के साथ सीएम नीतीश कुमार

इफ्तार के बाद नीतीश कुमार को बाहर तक छोड़ने की बात हो या फिर अन्य बड़े नेताओं को तेजस्वी यादव ने ही इस आतिथेय को निभाया। वे कई बार अंदर से बाहर सड़क तक आए-गए। पूरा आयोजन तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द ही दिखता रहा। इस बीच दिनों बाद उनके रणनीतिकार संजय यादव भी दिखे। तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव के करीबी जिन लोगों से खफा रहते हैं उनमें से जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, सुनील सिंह, संजय यादव आदि आयोजन में एक्टिव  दिखे .

Share This Article