सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं, इफ्तार के दावत पर खुशी : सहनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा जमानत मिलने पर कहा कि सच कुछ समय के लिए परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। आज यह फिर से साबित हो गया।

सहनी ने कहा कि आज राजद के लिए खुशी की बात है कि आज ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जी, राजद नेता तेजस्वी यादव जी और तेजप्रताप यादव जी द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है और उसके पहले यह खुशी।

उन्होंने कहा कि वीआईपी लालू जी के सामाजिक न्याय के आदर्शों पर आगे बढ़ रही है। सहनी ने लालू प्रसाद के स्वस्थ और लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि जल्द ही वे हम सभी के बीच होंगे और उनसे कुछ सीखने को मिलेगा।

Share This Article