कोरोना प्रोत्साहन राशि के भुगतान में हुई ग़लतियों पर पर्दा डाल रहा विभाग : सरयू राय

City Post Live

रांची : पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग कोविड प्रोत्साहन राशि के भुगतान में हुई ग़लतियों पर पर्दा डाल रहा है।

उन्होंने कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं के अनुसार जिन अनधिकृत कर्मियों के नाम मंत्री ने संचिका में कोविड प्रोत्साहन राशि के लिये अनुमोदित एवं स्वीकृत किया है, मंत्री कोषांग उनसे उनका बैंक खाता संख्या मांग रहे हैं ताकि पता कर सके कि स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान राजकीय कोषागार से उनमें से किन-किन कर्मियों के खाता में पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि मंत्री कोषांग के कर्मियों और विभागीय सूची के कर्मियों के कोविड प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यालय आदेश निकाला गया। एक ही संख्या वाले दोनों ही कार्यालय आदेश स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से निकाले गये। मंत्री के कोषांग द्वारा तैयार की गई सूची “भानुमति का कुनबा है”।

उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य विभाग की संबंधित संचिका की जांच कर मंत्री कोषांग पर हुए अनधिकृत व्यय की वसूली मंत्री, स्वास्थ्य से करने का निर्देश देंगे। सरयू राय ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव को भेजा है।

Share This Article