सिटी पोस्ट लाइव – राजद सुप्रीमो लालू यादव की कोर्ट से बेल मिलने पर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की दुआएं और प्रार्थना काम आ गई सबको धन्यवाद हम देते हैं कोर्ट को लगा हमारा पक्ष मजबूत है बेल मिला सबको धन्यवाद सबको पता है लालू यादव को फसाया गया है । लेकिंन उनके स्वाथ्य को लेकर चिंतित हु अभी ओ एम्स में है ।
किडनी में भी काफी दिकत है ठीक होने पर देखा जावेगा उनके बेल पर सभी लोग खुश है उक्त बातें तेजशवी यादव ने गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र नीमचक बथानी में आयोजित पूर्व स्वर्गीय राजद विधायिका कुंती के प्रथम पुण्य तिथि पर कहा । उन्होंने ये भी कहा कि मुझे ये पहली सूचना गया आगमन पर हुई ।