बेगूसराय में  स्कूटी और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल.

City Post Live

  सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में  स्कूटी और बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत है।घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के देसरी बाजार की है।

 

घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक मोईनकात,संजात गांव के रहने वाले गिरधारी साव का लगभग 23 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में बताया जा रहा है।

 

जख्मी ने बताया कि गुरुवार को वह घर से निकल कर स्कूटी से देसरी बाजार पेट्रोल लाने जा रहा था तभी सामने से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं टक्कर मारते हुए बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। फिलहाल टक्कर से जख्मी बने युवक सदर अस्पताल की बेड पर दर्द से कड़ाहते हुए इलाजरत है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Share This Article