सिटी पोस्ट LIVE- तेजस्वी यादव यादव अपने टवीट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे है। लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग तो उनके पढाई पर भी टिपणी कर रहे है। वही देखने को मिला तेजस्वी यादव काफी नाराज केंद्र सरकार है . वो एक ही बात सिर्फ बोल रहे देश में जाती धर्म के नाम पर बुलडोजर चल रहा है . आपको बताते चले की तेजस्वी यादव का ये गुसा के जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण पर चलाए गए बुलडोजर के लेकर थी। उन्होंने कहा की जहांगीरपूरी में कोर्ट के आदेश के बावजूद एमसीडी करवाई करती रही बाद में एक्सक्यूज दिया गया की कम्यूनिकेशन गैप की वजह से ऐसा हुआ।
तमाम विपक्षी नेता नाराज दिखे
दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए हिंसक झड़प के बाद भाजपा शासित एमसीडी के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया गए थे। जिससे देश भर के तमाम विपक्षी नेता नाराज दिखे इसी कड़ी में तेजस्वी यादव भी जब आज मीडिया के सामने आए तो उन्होंने ने भी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा अभी देश में सबसे बड़ा मसला बेरोजगारी का है,महंगाई का है। लेकिन इस बात पर सरकार कोई चर्चा नहीं करती है।
बीजेपी इस घटना को अंजाम देती है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनेक राज्यों में उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी इस घटना को अंजाम देती है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा की धर्म के नाम पर नफरत फैलाना की राजनीति भाजपा और आरएसएस की परंपरागत नीति रही है। और ये लोग वही चला रहे।
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा की बोचहा उपचुनाव के झटके ने अच्छे अच्छे के होश उड़ा दिए है। ज्ञात हो की बोचहा उपचुनाव में बीजेपी और राजद के बीच मुकाबला था जहां राजद ने बीजेपी को 36 हजार से भी ज्यादा वोटो से हरा दिया था।