सिटी पोस्ट लाइव – गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की से 5 व्यक्तियों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल की रात्रि में मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आई हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरप्रीत कौर द्वारा मामले के उद्भेदन हेतु विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच अभियुक्तों में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें विनोद मांझी, प्रकाश मांझी एवं राहुल कुमार मांझी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। तीनों लोगों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। वही पीड़ित एवं अपराधियों के कपड़े को जप्त कर फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा जा चूका है।