बेगूसराय में एक बार फिर तालिबानी चेहरा सामने आया जहां दबंगों ने जमीन के मामूली विवाद में युवक को बंधक बनाया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –  बेगूसराय में एक बार फिर तालिबानी चेहरा सामने आया जहां दबंगों ने जमीन के मामूली विवाद में युवक को बंधक बनाया और हाथपैर को खम्भे से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी।युवक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों ने एक नही सुनी और दबंगों के भय से भीड़ भी मूकदर्शक बनी रही। आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं कि दबंग के द्वारा किस तरह से कहर बरपाया जा रहा है

 

भीख मांगते दिखाई दे रहा है

और युवक रहम की भीख मांगते दिखाई दे रहा है घटना भगवानपुर थाना इलाके अन्तर्गत वुधवार के शाम की बताई जा रही है। इस पिटाई से एक नही तीन लोगों पर कहड़ बरपाया गया जिसमें गंगा राम का पुत्र रामप्रीत माहतो, राजाराम माहतो एवं चंदन कुमार शामिल है।

 

उल्टे लटका दिया 

जख्मी रामप्रीत ने बताया कि लगभग दर्जनों लोग आकर उसके परिवार पर हमला कर उसके तीन भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके भाई को उठाकर ले गया और हाथपैर बांधकर उल्टे लटका दिया और क्रूरता की हदें पार करते हुए बेरहमी से पिटाई की।फिलहाल सभी घायल सदर अस्पताल में इलाजरत बताया जा रहा है।

Share This Article